Saturday, 2 February 2013

असफलता डर कर भागोगी



प्यारे बच्चो चलते जाओ
जीवन पथ पर शान से
कभी हारकर मत रुक जाना
आँध्ाी या तूफान से
मंजिल तुमको तभी मिलेगी
आलस को जब त्यागोगे
अलसायी आँखें खोलोगे
सदा समय पर जागोगे
असफलता डर कर भागेगी
और सफलता पाओगे
बड़े आदमी बन जाओगे
जग में नाम कमाओगे।

-मो0 जुनैद आलम कादरी
कक्षा 7 ए

No comments:

Post a Comment