प्यारे बच्चो चलते जाओ
जीवन पथ पर शान से
कभी हारकर मत रुक जाना
आँध्ाी या तूफान से
मंजिल तुमको तभी मिलेगी
आलस को जब त्यागोगे
अलसायी आँखें खोलोगे
सदा समय पर जागोगे
असफलता डर कर भागेगी
और सफलता पाओगे
बड़े आदमी बन जाओगे
जग में नाम कमाओगे।
-मो0 जुनैद आलम कादरी
कक्षा 7 ए
No comments:
Post a Comment