Wednesday, 13 February 2013

इस आदमी को जगाओ


भई सूरज !
ज़रा इस आदमी को जगाओ
भई पवन !
ज़रा इस आदमी को हिलाओ
यह आदमी
जो सोया पड़ा है । 

-भवानी प्रसाद मिश्र

No comments:

Post a Comment