Friday, 19 February 2016

परीक्षा फार्म कैसे भरें

छात्रों के लिए आज के समय में सबसे बड़ी समस्या कैरियर की है, कैरियर का ठीक प्रकार से ज्ञान नहीं होने के कारण वे जिधर भीड़ देखते हैं उधर चले जाते हैं, जैसे  अगर कुछ छात्र कामर्स में एडमीशन लेते हैं या साइंस में एडमीशन लेते हैं तो सारे छात्र उधर ही चले जाते हैं चाहे उसमें कुछ समझ में आये या न समझ में आये। कुछ समय बाद बहुत से छात्र वापस आ जाते हैं। इसलिए पढ़ाई या कैरियर का चुनाव बहुत सावधानी से करना चाहिए।
आजकल अधिकतर जॉब ऑनलाइन आते हैं इसलिए ऑनलाइन जॉब देखना और भरना भी आना चाहिए। ऑनलाइन फार्म भरने से पहले से ही पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि फार्म भरते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो, जैसे फोटो कैसी और कितनी बड़ी हो अर्थात स्केन करते समय कितने के.वी. की रहे, हस्ताक्षर व अँगूठे का निशान कितना बड़ा हो इसकी जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लें। फीस के लिए चालान, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग का आप्शन होता है, उसकी जानकारी भी प्राप्त करें और अपना आप्शन तैयार रखें। फार्म भरने के बाद कन्फर्मेशन पेज जरूर निकाल लें। फार्म शुरू में ही भर लें वरना परीक्षा केन्द्र आपके पसंदीदा शहर में मिलना मुश्किल हो जाता है और परीक्षा केन्द्र दूर मिलता है। एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें। परीक्षा केन्द्र एक दिन पहले जाकर देख लें या पता कर लें और परीक्षा केन्द्र पर समय से पहले पहुँचें। इन सब बातों का आप ध्यान रखेंगे तो अनावश्यक परेशानियों से बच सकते हैं।

-शबाब हैदर
टी.जी.टी. (विज्ञान) 

No comments:

Post a Comment