Saturday, 2 February 2013

ऊँट



ऊँट चला भई ऊँट चला
हिलता डुलता ऊँट चला

ऊँचा ऊँचा ऊँट चला
ऊँट चला भई ऊँट चला

ऊँची गर्दन ऊँची पीठ
पीठ उठाये ऊँट चला

बालू में भी खूब दौड़ता
बोझ उठाये ऊँट चला

ऊँचा कूबड़ लिये पीठ पर
कूबड़ वाला ऊँट चला

थक जायेगा तब बैठेगा
जाने किस करवट बैठेगा

बल बल करता ऊँट चला
ऊँट चला भई ऊँट चला

-मनीष सिंह
कक्षा 7 ब

No comments:

Post a Comment